
चुनाव को देखते हुए दौसा पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है.पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को भी दौसा पुलिस टीम ने नांगल राजावतान थाना इलाके के आलूदा गांव में बनाई जा रही हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस व आबकारी विभाग के दल ने 1000 लीटर हथकढ़ शराब की वॉश को नष्ट किया. साथ ही करीब आधा दर्जन भट्टियों को भी नष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की रोकथाम, परिवहन और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी.
कोई टिप्पणी नहीं