
बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी का दूसरा चरण शनिवार को जयपुर में शुरू किया. तीन दिन तक चलने वाले इस महामंथन के पहले दिन शनिवार को 36 विधानसभा सीटों के लिए रायशुमारी की गई. इनमें करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर की चार चार, भरतपुर की सात, अजमेर शहर व देहात की आठ, टोंक की चार और दौसा की पांच सीटों के लिए मंथन किया गया. इस दौरान पार्टी के आला नेताओ का जोर प्रत्याशी के बजाय कमल के सिंबल पर रहा. महामंथन में पार्टी ने रणनीति की चर्चा के बजाय कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भाजपा की ओर से हुई रायशुमारी में करौली धौलपुर और भरतपुर जिले ऐसे हैं जहां पर भाजपा का 2013 के विधानसभा चुनावों में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था. बीजेपी के इस महामंथन पर एक रिपोर्ट.
कोई टिप्पणी नहीं