
कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले राजस्थान के हाड़ौती में सैंध लगाने पहुंच रहे हैं. 24 अक्टूबर को झालरापाटन में चुनावी सभा और रोड शो करने जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की मजबूत किलेबंधी से तो घिरा हुआ है. बता दें कि 2013 के चुनाव में कांग्रेस हाड़ौती की 17 सीटों में से 1 सीट पर जीत दर्ज करने में ही कामयाब हो पाई थी. इस बार भी करीब आधा दर्जन ऐसी सीटे हैं जहां कांग्रेस के लिए इस चुनाव भी चुनौती हल्की नहीं होगी. क्योंकि इन छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी लगातार जीत दर्ज करती आई है. क्या राहुल गांधी का दौरा बीजेपी की इन मजबूत सीटों पर भी प्रभाव डाल सकेगा देखते है?
कोई टिप्पणी नहीं