
राजस्थान में बीजेपी का पाली के रणकपुर में 102 सीटों के बाद अब जयपुर में 98 सीटों पर रायशुमारी का दौर पूरा हो चुका है. रायशुमारी के आखिरी दिन सोमवार को कुल सत्ताइस सीटों पर मंथन हुआ. रायशुमारी की खास बात ये रही की जयपुर की उन सीटों पर भी चर्चा हुई जहां हर बार दिग्गज चुनाव लड़ते रहे हैं. इस राजशुमारी में सांगानेर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारों ने ताल ठोकी. जयपुर जिले की उन्नीस समेत कुल सत्ताइस सीटों पर कई दावेदार नजर आए. वहीं नवम्बर के पहले सप्ताह में टिकटों की सूची जारी की अटकलें भी सामने आईं.
कोई टिप्पणी नहीं