ANALYSIS: क्या गुल खिलाएंगी 'जातीय सेनाएं'!

श्री राजपूत करणी सेना ने कुछ इस तरह 'मीडिया अटेंशन' लिया कि राजस्थाान में अब कमोबेश हर जाति या समाज के नाम पर सेना है. 'रावत सेना', 'मेघ सेना', 'माली सेना', 'वीर तेजा सेना' आदि जातीय सेनायें चुनावी टिकिटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के टिकिट के लिए माहौल बना रही है.

कोई टिप्पणी नहीं