भीलवाड़ा के छोटे से गांव गुवारडी में डेंगू से ग्रस्त हैं 9 रोगी
भीलवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मौसमी बीमारियों के रोगी बढ़ते जा रहे हैं. इस दौर में भीलवाड़ा में डेंगू दस्तक दे चुका है. छोटे से गांव गुवारडी में 9 रोगी डेंगू से ग्रस्त हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक ही गांव से इतने डेंगू के मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गुवारडी से 12 मरीजों को भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उनकी जांच की गई तो उनमें से 9 मरीजों को डेंगू होना पाया गया. जिनमें से भी 2 मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हे आईसीयू में रखा गया है. गुवारडी से शुक्रवार को घनश्याम वैष्णव, आईसीयू में रखे गए मरीजों के नाम मनभर कंवर और भैरू लाल गुर्जर है.
कोई टिप्पणी नहीं