
दौसा में सिकंदरा के समीप ईंटका गांव में मृत्यु भोज में खाने के बाद करीब 3 दर्जन लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ईंटका गांव में गजानंद शर्मा की पत्नी रामपति का स्वर्गवास होने पर बुधवार को मृत्युभोज कार्यक्रम था. मृत्यु भोज में खाने के बाद देर रात को गांव के लोग बीमार होने लगे. जैसे- जैसे लोगों की तबीयत खराब हुई. उन्हें समीप के सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया. सुबह तक करीब 3 दर्जन लोग बीमार हो गए. सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर भोजन के सैंपल लिए. चिकित्सा प्रभारी राजपाल मीणा ने बताया कि दूषित भोजन खाने से लोग बीमार हुए हैं. सभी बीमार का उपचार किया जा रहा है. दूषित भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं.
कोई टिप्पणी नहीं