
सरकार और व्यापारियों के बीच सहमति बनने के बाद पांच दिन से चल रही खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की हड़ताल खत्म हो गई है. कृषि भवन में सरकार और व्यापारियों के बीच चार घंटे चली वार्ता के बाद व्यापार संघ ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, एसीएस नीलकमल दरबारी और कृषि निदेशक दीपक नंदी के साथ राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संध के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता के बीच यह वार्ता हुई. वार्ता में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी मांगों का तुरंत निस्तारण करने का आश्वासन दिया. समर्थन मूल्य पर खरीद में केंद्र सरकार से आड़त दिलाने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र से सामने व्यापारियों की मांग रखेगी. वार्ता में मंडी व्यापारियों की आड़त 2 फीसदी से बढ़ाकर सवा दो फीसदी करने और मूंगफली को तिलहन में शामिल करने पर भी सहमति बनी
कोई टिप्पणी नहीं