
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को अपनी गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अजमेर संभाग में जनता के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा. जनसभाओं में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के साथ कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से तीन महीने पहले कांग्रेसे कानाफूसी कर रहे हैं. क्यों अशोक गहलोत ने विधानसभा में जनता की आवाज उठाई? न कभी विधानसभा में बैठे देखा, न कभी सवाल पूछते देखा, बस इलेक्शन से तीन पहले रेवड़ी बांटने का काम जरूर किया.
कोई टिप्पणी नहीं