
चित्तौड़गढ़ में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के बैनर तले बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी मांगो के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट चौराहे पर सरकार के खिलाफ ध्यानाकर्षण धरना दिया और प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि शासन और संगठन के बीच नौ बार हुए लिखित समझौता हुआ लेकिन उसके बाद भी उन्हें लागू नहीं किया गया. इसी के विरोध मेें कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन किया . कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समझौता लागू नहीं किया गया तो आगामी 12 सितम्बर से अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं