व्यापारियों ने किया निगम प्रशासन के लिए सदबुद्धि यज्ञ

कोटा में इस बार 125 वां दशहरा मेले का आयोजन होगा. कोटा नगर निगम मेले का आयोजन भव्य तरीके से करना चाह रहा है, लेकिन मेले की शुरुआत अच्छी नहीं हो रही है. मेला व्यापारियों व नगर निगम प्रशासन में दुकानों की ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया को लेकर तनातनी बढ़ी हुई है. यह कम होने का नाम नहीं ले रही है. व्यापारियों ने दशहरा मेला व्यापार महासंघ के तहत दुकानों की ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया का विरोध कर रखा है. व्यापारी सालों से चल आ रही ऑफ लाइन दुकान आवंटन प्रक्रिया की मांग करते हुए पिछले दो दिनों से नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दे रखा है. गुरुवार को व्यापारियों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय के मुख्य दरवाजे के बाहर धरनास्थल पर सदबुद्धि यज्ञ किया.

कोई टिप्पणी नहीं