बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने आपीएससी के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिलने के कारण गुरुवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति की मांग की. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि नियुक्ति की मांग को लेकर पहले भी लम्बे समय तक आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन और अनशन किया गया लेकिन इसके बावजूद आयोग की और से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया . उन्होंने मांग की है कि अगर जल्द अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई तो 10 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा .

कोई टिप्पणी नहीं