केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने किया बीकानेर में रोजगार मेले का शुभारंभ
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में शुक्रवार को बीकानेर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसका केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने शुभारंभ किया. राजकीय श्रीडूंगर महाविद्यालय में आयोजित इस तीन दिवसीय रोजगार मेले में देश भर से आई करीब 40 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जो 8वीं पास से लेकर स्नातक तक और आईटीआई, डिप्लोमाधारकों, कौशल प्रमाणित उम्मीदवारों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार देंगी. 30 सितंबर तक चलने वाले इस रोजगार मेले में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत राजस्थान व आसपास के राज्यों से आई कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार के अवसर देंगे. अर्जुन मेघवाल के बताया कि इस तरह के मेले के आयोजन से दूर दराज के युवाकों रोजगार के अवसर मिलते हैं और उन्हें महानगरों की और रुख किए बिना रोजगार उपलब्ध होता है.
कोई टिप्पणी नहीं