निजी स्कूल संचालकों ने विद्याधर नगर स्टेडियम में किया शक्ति प्रदर्शन

प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. यहां अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर स्कूल संचालकों ने सरकार को खुले रूप से चेतावनी दी. विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित स्कूल शिक्षा परिवार के इस महाकुंभ में सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो वो विधानसभा चुनाव में वोट से अपनी ताकत का अहसास करवाएंगे. दावा किया गया कि इस समारोह में करीब 43 हजार स्कूल संचालक शामिल हुए. एसएसपी के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि पेंशन, बीमा, फीस वसूली के अधिकार सहित 12 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए और अगर सरकार उनकी इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो निजी स्कूल संचालक सड़कों पर उतरेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं