विद्यार्थी परिषद ने चित्तौड़गढ़ में कलेक्ट्रेट चौराहे पर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी) ने छात्र हितों के सम्बन्ध में अपने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत बुधवार को चित्तौड़गढ़ में भी कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि महंगाई के इस दौर में सामान्य वर्ग की छात्रवृत्ति को बढाने के साथ ही समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाए. प्रदर्शन के दौरान शहर के काॅलेजों के एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य विद्यार्थी भी मौजूद थे. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को भी तैयार रहेगी.

कोई टिप्पणी नहीं