जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भाग ले रहे देश-विदेश के 125 खिलाड़ी

रामबाग गोल्फ क्लब में मंगलवार से जयपुर ओपन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. अनुरा रोहन ने 62 का कार्ड खेलते हुए पहला स्थान पाया. चिराग कुमार 63 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. पहले दिन भारतीय स्टार गोल्फर ज्योति रंधवा ने रामबाग गोल्फ क्लब में शानदार वापसी की. ज्योति रंधवा ने चार अंडर 66 का कार्ड खेला. अमनराज समेत युवा गोल्फर्स ने पहले दिन अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट का आयोजन प्रोफेशनल गोल्फ टूअर ऑफ इण्डिया की ओर से राजस्थान टूरिज्म और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की सहभागिता से किया जा रहा है. सात सितम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के करीब सवा सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं