VIDEOS: पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार

नागौर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तांतवास पटवारी को आठ हजार रुपये लेते हुए ट्रेप किया है. नागौर एसीबी के डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि तांतवास पटवारी बस्तीराम को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में परिवादी भूरा राम द्वारा ट्यूबवेल शिप्टिंग करने की प्रक्रिया के बारे में पटवारी से बात की तो पटवारी द्वारा ट्यूबवेल को अवैध मानकर सीज करवाने की धमकीर देकर दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. मामले में परिवादी ने दो माह पहले एसीबी से शिकायत की तो सत्यापन में शिकायत सही मिली. सत्यापन के बाद एसीबी को इंतजार करना पड़ा और जब जाकर पटवारी ने परिवादी से रिश्वत की मांग की, जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी बस्तीराम को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं