VIDEO: कांवड़ यात्रा में दिखे आस्था के रंग, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
मेवाड़ अंचल में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना को लेकर बुधवार को उदयपुर में कांवड़ यात्रा निकाली गई. पवित्र गंगू कुण्ड से निकली यह कावड़ यात्रा शहर के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. जहां सहस्त्र धाराओं से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया. गंगु कुण्ड से प्रारम्भ हुई इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. कांवड़ यात्रा शहर के प्रमुख चैराहों और मार्गों से होते हुए निकली.इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जगह जगह पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़चढ़ कर देखने को मिली. वहीं हर हर भोले के जयकारें के साथ शहर की गलियां गुंजायमान हो उठी. यात्रा के शुरू होने से पूर्व कांवडियों ने पवित्र गंगू कुंड की पुजा की और आरती कर यात्रा के सफल होने का आर्शिवाद लिया. (सतीश शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं