VIDEO: राजसी ठाठ-बाट के साथ निकली बूढ़ी तीज की सवारी

जयपुर में राजसी ठाठ-बाट और भव्य लवाजमें के साथ बूढ़ी तीज माता की पारंपरिक सवारी निकाली गई. इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों सहित शहरवासियों को प्रदेश की लोक संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिला. प्रसिद्ध बूढ़ी तीज की सवारी त्रिपोलिया गेट से शाही लवाजमें के साथ शुरू हुई. त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंची. तीज की सवारी के दौरान लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य, बहरूपिया के साथ अलगोजा और गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी. इसके साथ ही शहर के मशहूर बैंड्स में भी इसमें अपनी प्रस्तुतियां दी.

कोई टिप्पणी नहीं