
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को दौसा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शहर के सोमनाथ सर्किल पर आमजन की ओर से इस श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र सिद्धांतों एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला साथ ही उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संदेश दिया. (आशीष की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं