
करौली के हिण्डौन सिटी में बुधवार दोपहर हुई झमाझम बारिश के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. वहीं कटरा बाजार में तीन फीट से अधिक पानी भर गया. जिससे बाजार की दुकानों के अन्दर पानी घुस गया और दुकान में रखा सामान खराब हो गया. गौरतलब है कि राजस्थान आवास विकास लिमिटेड ने 17 करोड़ में नाले का पटाव व निर्माण कार्य एक साल पूर्व कराया था. नियमों को दरकिनार कर, लेवलिंग का ध्यान रखने बिना एवं बिना सफाई के नाले का निर्माण व पटाव कार्य करने के कारण नाले में पानी की निकासी रुक जाती है. जिससे बाजार में पानी का भराव होता है. (धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं