VIDEO: एसबीआई ने शुरू किया सघन पौधारोपण अभियान

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से मंगलवार को राजस्थान स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर जगतपुरा में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. इसमें एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन और स्काउट गाइड स्टेट कमिश्नर सावरमल वर्मा के साथ स्काउट गाइड पूरे ट्रेनिंग सेंटर में पौधे लगाए. गौरतलब है कि एसबीआई ने सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों में फलदार पौधे लगाने का विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत राजधानी जयपुर में 10 संस्थानों में 5 हजार फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं. प्रबंधन की ओर से प्रदेशभर में एसबीआई की प्रत्येक शाखा को अपने कार्यक्षेत्र में पौधे लगाने लक्ष्य दिया गया है. (बीके शर्मा की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं