VIDEO: कृषि उपज मंडी में जलभराव से कामकाज हुआ ठप, धरने पर बैठे व्यापारी

भरतपुर की नवीन कृषि उपज मंडी पिछले एक महीने से जलभराव की समस्या से जूझ रही है. इससे किसान व्यापारी और मजदूर परेशान हैं. लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जलभराव से मंडी में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. करीब 1 महीने से अधिक समय से जल भराव के कारण मंडी में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. व्यापारियों और मजदूरों द्वारा कई बार मंडी प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. परेशान होकर व्यापारी शनिवार को मंडी के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. (शिवकुमार वशिष्ठ की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं