
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को देश दुनिया में सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम का संदेश देने वाले हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से कौमी एकता का पैगाम दिया गया. दरगाह के मुख्यद्वार से स्थानीय लोगों के समूह ने तिरंगा वितरत कर रैली निकाली और एकता का संदेश दिया. इस तिरंगा रैली में दुनिया के कोने- कोने से अजमेर ज़ियारत पर आए ज़ायरीन को तिरंगे दिए गए. तिरंगा रैली में अजमेर के आस-पास के मदरसों के बच्चे और बच्चियों ने कौमी एकता के तराने गाए. तिरंगा रैली दरगाह से देहलीगेट तक पहुंची. रैली में आम ज़ायरीन, दरगाह के ख़ादिम, दरगाह की दोनों अंजुमनों के मेम्बरान, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं