कोटा में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर दी गिरफ्तारी

देशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत गुरुवार को कोटा में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर गिरफ्तारी दी. इससे पहले सैकड़ों किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सीएम के पुतले की शव यात्रा निकालते कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात था. किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने ही पुतला जलाया. इसके बाद किसान नेताओं और दर्जनों किसानों ने गिरफ्तारियां दी. किसानों की मांग है कि लहसुन खरीद दोबारा शुरू की जाए, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी हो, साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी जल्द लागू किया जाए. अखिल भारतीय किसान सभा को आम आदमी पार्टी सहित अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है. गिरफ्तादी देने महिलाएं भी बड़ी तादाद में पहुंचीं.

कोई टिप्पणी नहीं