करौली में रेल लाइन की मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस

साल 2016 में स्थानीय सांसद मनोज राजोदिया ने धौलपुर से सरमथुरा नैरोगेज रेल लाइन को हेरिटेज घोषित करने की मांग और बड़ी रेल लाइन को नए ट्रेक पर बिछाने की मांग की गई. इसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा रेल लाइन का काम बंद कर दिया गया और योजना को फ्रीज कर धौलपुर-सरमथुरा रेल लाइन को हेरिटेज लाइन घोषित कर दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं