
उदयपुर के मावली कस्बे के समीप स्थित रठाणा गांव के स्कूली बच्चे गुरुवार को आक्रोशित नज़र आए. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रठाणा के ये बच्चे स्कूल पहुंचते ही धरने पर बैठ गए. सभी बच्चे स्कूल से बाहर आ गए और शिक्षकों की मांग के साथ स्कूल के बाहर नारेबाजी करने लगे. बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और सभी का प्रवेश रोक दिया. बच्चों ने साफ किया कि जब तक उन्हें पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे तब तक वे विरोध दर्ज कराते रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं