
सीकर जिले की खण्डेला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार को दो सांड आपस में भिड़ गए. दोनों सांडों की लड़ाई में बस में चढ़ रहा एक युवक घायल हो गया और दो- तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए . काफी मशक्कत के बाद दुकानदारों ने बीच चौराहे पर झगड़ रहे दोनों सांडों को अलग- अलग किया. सड़क पर हो रहे इस घमासान के दौरान वाहन चालक भी सकते में आ गए और काफी देर तक चौराहे पर सन्नाटा छा गया. नगरपालिका की बदइंतजामी के कारण कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर दिनभर दर्जनों आवारा पशु राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशान करते रहते हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है. इन सबके बावजूद नगर पालिका प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं