दो दिन भी वाहनों का वजन नहीं झेल पाई नवनिर्मित सड़क

जनता के धन का दुरुपयोग कैसे होता है इसके प्रमाण के रूप में देवीपुरा-हुडेरा मार्ग पर दो दिन पूर्व बनी सड़क को देखा सकता है. करीब 50 लाख की लागत से साढ़े चार किलोमीटर की सड़क पर ठेकेदार ने बचा हुआ माल डाल दिया, जो दो दिन भी नहीं चला. गांव देवीपुरा में रातों रात सड़क बनने का मामला सामने आया है. जब ग्रामीणों ने सुबह सड़क बनी देखी तो आश्चर्य भी हुआ. जानकारी प्राप्त की तो मामले में ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. कुछ दूर तक बनी यह सड़क दो दिन भी वाहनों का वजन नहीं झेल पाई और उखड़ गई. विभाग ने इस सड़क को उखाड़कर ठेकेदार को फिर से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए पाबंद किया है.

कोई टिप्पणी नहीं