
पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक शुभकरण चौधरी की नीतियों के खिलाफ जनक्रांति यात्रा की शुरू की है. गुढ़ा ने उदयपुवाटी विधानसभा क्षेत्र के आखरी गांव झड़ाया के बालाजी मंदिर से पूजा अर्चना के बाद यात्रा की शुरुआत की. यात्रा की खास बात यह है कि यह ऊंट गाड़ों पर ही निकाली जा रही है. ऊंट गाड़ियों पर ही पूरे रहने और खाने का इंतजाम किया गया है. इस मौके पर उदयपुवाटी प्रधान सविता खरबास और क्षेत्र के सरपंच बड़ी संख्या में मौजूद थे. पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने कहां कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र में विधायक दबंगई और पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों पर किए जा रहे अत्याचार का विरोध करना है. यह यात्रा उदयपुरवाटी विधानसभा के 40 ग्राम पंचायतों और 120 राजस्व गांवों और ढाणियों से होती हुई उदयपुरवाटी पहुंचेगी. उदयपुवाटी में यात्रा का समापन होगा.
कोई टिप्पणी नहीं