घर में लगाई सेंध, लाखों की नकदी और गहने हुए चोरी

रात में मौका पाकर अज्ञात चोर घर की छत पर चढ़कर ऊपर के जीने की पट्टियों को तोड़कर अंदर घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर, चार सोने की चुड़ियां, तीन अंगूठी, दो चेन, 1 बेसर के साथ चांदी की करधनी, 12 लच्छों के साथ दो लाख अठाईस हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए.

कोई टिप्पणी नहीं