
चूरू जिले के सुजानगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की शाम को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. शहर के बस स्टैंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होकर निकली. यात्रा में युवाओं ने वंदेमातरम के नारे लगाए. इसके साथ ही देशभक्ति वाले गानों की धुनों पर थिरकते नजर आए. यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, मंडल भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, नमो सेना के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और तिरंगे लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया.
कोई टिप्पणी नहीं