अजमेर में भक्तों ने भोलेनाथ को नोटों से सजाया

सावन में भगवान भोलेनाथ को भक्त कई तरह से सजाते हैं. आम तौर पर शिव लिंग को पंच मेवे और फूलों के साथ सजाया जाता है लेकिन अजमेर के प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने अपने भोलेनाथ की सजावट भारतीय मुद्राओं से की है.मंदिर में भक्तों की टोली ने दो हजार रुपए के नोट से लेकर एक रुपए तक के नोट के साथ भगवान शिव की विशेष सजावट की और पूजा अर्चना की. इस खास सजावट के दर्शन के लिए शहर के सबसे पुराने झरनेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भक्तों ने शिव परिवार को अलग- अलग रंगों की मुद्राओं के साथ सजाया है जो देखने में भी काफी आर्कषक लग रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं