
शिक्षा राज्य मंत्री ने वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों को कांग्रेस ने केवल वोटों के लिए इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से यह तबका आज तक पिछड़ा रहा जबकि भाजपा इनकी असली हितैषी पार्टी है. देवनानी ने यह बात गुरुवार को अजमेर उत्तर विधानसभा के भाजपा एससी मोर्चा सम्मलेन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलित उत्थान को लेकर 56 हजार करोड़ से अधिक की योजना लागू करके इन्हे बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. उसी की वजह से आज दलित समाज की मुख्यधारा से जुड़ा है. उन्होंने सम्मलेन में उपस्थित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत से भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया.
कोई टिप्पणी नहीं