महिला सुपरवाइजरों को दी गई पोषण मिशन के तहत ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनूं से ही आठ मार्च को पूरे देश को पोषण मिशन समर्पित किया था. अब इस मिशन को धरातल पर लाने के लिए काम शुरू हो गया है. पिछले दो दिनों में झुंझुनूं के सूचना केंद्र में चले ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिशन के 21 मॉड्यूल में से पहले दो मॉड्यूल की ट्रेनिंग महिला सुपरवाइजरों को दी गई. जिला आशा समन्वयक संजीव महला, झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति समेत अन्य अधिकारियों ने मासिक बैठक और डाटा ट्रांसफर शीट से संबंधित दोनों मॉड्यूलों के बारे में बताया और शंकाओं का भी समाधान किया. अब ये आशा सुपरवाइजर जल्द ही सेक्टर स्तर पर बैठक कर आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके बारे में जानकारी देंगी. झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति ने बताया कि कार्यक्रम तय कर सभी 21 मॉड्यूल्स की जानकारी हर आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाई जाएगी ताकि पोषण मिशन को सफल बनाया जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं