कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ने मकान पर जमाया कब्जा
मकान और दुकान के लिए बैंक से लिए गए कर्ज को नहीं चुकाने पर बैंक अधिकारी शुक्रवार को जगबीर सिंह नामक व्यक्ति के आलीशान मकान पर कब्ज़ा करने के लिए जवाहर नगर कॉलोनी पहुंच गए और मकान पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू की. विवाद को देखते हुए पुलिस जाप्ता को भी मौके पर बुला लिया गया और काफी देर तक कार्रवाई जारी रही. रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा से जगबीर करीब 80 लाख रुपए का ऋण जवाहर नगर कॉलोनी में मकान और दुकान बनवाने के लिए लिया था. कुछ दिन तक तो उन्होंने किश्तें चुकाई लेकिन बाद उन्होंने बैंक को किश्त देना बंद कर दिया. किश्तें जमा नहीं करने पर बैंक ने कई बार उन्हें नोटिस जारी किए लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया. शुक्रवार को बैंक के मैनेजर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम मकान पर कब्जा करने के लिए पहुंच गई.
कोई टिप्पणी नहीं