निर्वाचन आयोग ने किया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ओटीएस में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण लेने वालों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के बारे में थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. राज्य के हर जिले से दो प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं. राज्यभर से 55 डिस्ट्रिक्ट लेवर मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से ट्रेनिंग लेने वाले डिस्ट्रिक्ट लेवर मास्टर ट्रेनर अपने क्षेत्रों में जाकर एसेम्बली लेवर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे. अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनें पूरी तरह से पारदर्शी और सुरक्षित हैं.
कोई टिप्पणी नहीं