दुख-दर्द, विरह वेदना और गरीबी में 36 साल गुजारे, आज फिर सुखी-सुहागिन हुई मखनी

62 साल की मखनी देवी आज 36 साल बाद अपने पति से मिलने जा रही है. गजानंद शर्मा इतने बरस पाकिस्तान की जेल में रहे और अब वतन लौटे हैं. 13 अगस्त को अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से लौटे गजानंद मंगलवार को जयपुर पहुंचने वाले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं