VIDEO: पहली बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, सड़क में भरा पानी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप ही गुरुवार से टोंक जिल में मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई. मालपुरा उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. चांदसेन ग्राम पंचायत की बासनों की ढाणी में एक खेत की मुंडेर निर्माण के लिये खोदी गई खाई में जमा हुई. बारिश के पानी में डूबने से मासूम भाई-बहिनों की मौत हो गई. कुमावतों की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद के नाला सफाई अभियान की पोल को भी खोल कर रख दी. शहर के मुख्य मार्ग और तंग गलियां दोनों दरिया बने नजर आए.

कोई टिप्पणी नहीं