VIDEO: कॉलोनी में नहीं हो रही सफाई, पार्षद के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
स्मार्ट सिटी उदयपुर के न्यू भूपालपुरा इलाके में रविवार को कॉलोनी में पसरी गंदगी और बदबू के खिलाफ क्षेत्रवासी सड़क पर उतर आए. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने हंगामा करते हुए मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और स्थानीय पार्षद नानालाल वया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्षेत्रवासियों के विरोध को देखते हुए पार्षद वया भी मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे. लेकिन विरोध के आगे पार्षद की एक न चली. सूचना पर सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हंगामा कर रही क्षेत्र की महिलाओं का कहना था कि आसपास की वाटिकाओं और अस्पताल का कचरा यहां रखे निगम के कंटेनर में डाला जाता है. ऐसे में अपार्टमेंट और सड़क पर गंदगी बिखरी रहती है. इसको लेकर कॉलोनिवासियों ने कई बार नगर निगम और पार्षद को शिकायत भी की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद नगर निगम का कंटेनर मौके पर पहुंचा और सफाई होने के बाद मामला शांत हुआ. (सतीश शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं