VIDEO: आवंटित भू-खंडों के पत्र लेने पहुंचे लोगों ने यूआईटी कार्यालय में किया हंगामा

कोटा में सोमवार को नगर विकास न्यास कार्यालय में जमकर हंगामा हो गया. मामला 32 समाजों को आवंटित भूखंडों का है. जिनमें से 27 समाजों के प्रतिनिधि सोमवार को लंबे इंतजार के बाद जारी आवंटन पत्र लेने पहुंचे थे. लेकिन आवंटन से वंचित किए जा रहे 4-5 समाजों के लोगों ने इस बात पर हंगामा कर दिया कि संघर्ष समिति का गठन करके सभी 32 समाजों द्वारा एक साथ आवंटन पत्र स्वीकार करने का तय किया गया था. तो फिर चार-पांच समाजों को दूर रखकर कैसे कुछ समाज आवंटन पत्र ले रहे हैं. खास बात ये है कि हंगामा यूआईटी कोटा के चेयरमैन आरके मेहता के चेम्बर में विधायक संदीप शर्मा की मौजूदगी में हुआ.इस दौरान समाजों के लोगों ने बीजेपी नेताओं और यूआईटी अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई. हंगामा बढ़ता देखकर निगम ने होम गॉर्डाें को मौके पर बुलाया. नेताओं ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया . (शाकिर अली की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं