VIDEO: मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने किया शुभारंभ, जिले में शुरू हुई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री राठौड़ ने राजकीय पारख बालिका स्कूल में जिलास्तरीय अन्नपूर्णा दुग्ध वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया. जिलास्तरीय कार्यक्रम में आयुक्तालय उप सचिव सुनील कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मौजूद रहे. राठौड़ ने इस कार्यक्रम को कुपोषण के खिलाफ जंग बताते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत शुरू की गई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना से जिले की 1418 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे. उन्होंने योजना को सीएम वसुंधरा राजे की दूरदर्शिता बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के 62 लाख बच्चे जुड़े हैं. इस योजना का मकसद गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों का उत्तम स्वास्थ्य भी है, जो मील का पत्थर साबित होगा. (चूरू से मनोज शर्मा की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं