VIDEO: मुक्तिधाम में टीन शेड नहीं होने के चलते बढ़ी लोगों की परेशानी

हाडौती में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. नदी नालें उफान पर आ रहे हैं. यहां विकास के दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. मुक्ति धाम में टीन शेड नहीं होने के चलते शव का अंतिम संस्कार लकड़ी की बजाए पुराने टायरों से करना पड़ा. रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के देवली खुर्द पंचायत के बिशनियाखेडी गांव लालचंद्र मीणा की मौत लकवे की बीमारी के चलते बुधवार शाम को हो गई थी. जिसके बाद सुबह जब श्मशान पहुंचे, तो बिना टीन शेड के कच्चा मुक्तिधाम होने लड़कियों की बजाए करीब 25 लीटर डीजल, 15 लीटर केरोसीन ओर करीब 25 पुराने टायर खरीद कर शव का अंतिम संस्कार किया.

कोई टिप्पणी नहीं