VIDEO: लिखित परीक्षा के विरोध में फार्मासिस्टों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
प्रदेश में फार्मासिस्टों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराए जाने का संविदा फार्मासिस्ट ने विरोध किया है. राजस्थान संविदा फार्मासिस्ट संघ और फार्मासिस्ट यूनियन से जुड़े संविदा फार्मासिस्टों ने साेमवार को सिविल लाइन्स फाटक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. फार्मासिस्टों ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक ओर तो नर्सिंग, पैरामेडिकल, रेडियोग्राफर और एलए और एएनएम की भर्ती परसन्टेज, मेरिट और बोनस से सर्विस रुल्स के अनुसार कर रही है. वहीं इसी संवर्ग के फार्मासिस्ट की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए की जा रही है. इस तरह से संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट से भेदभाव किया जा रहा है.राजस्थान संविदा फार्मासिस्ट संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह जादौन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का ऐसा रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग को ऐसे आदेश निकालने से पहले संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्टों के बारे में नहीं सोचा गया. अगर समय रहते हमारी मांग नहीं मानी गई तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. (सचिन शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं