VIDEO: चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के बयान का विरोध, लोगों ने फूंका पुतला

भरतपुर में जनसुनवाई के दौरान चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. बयान के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने अखिल भारतीय किसान यूनियन अम्बाबाता के अध्यक्ष नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में शहर के बिजलीघर चौराहे पर चिकित्सा कालीचरण सराफ का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि बीते सोमवार को अन्नपूर्णा दूग्ध योजना का शुभारम्भ करने आए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने जनसुनवाई के दौरान तबादले के लिए आए एक कर्मचारी को कहा था कि तबादले सिर्फ उन लोगों के होते है जिनकी एप्रोच होती है. मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है और मंत्री सराफ से त्यागपत्र देने की मांग कर रहे है. किसान नेता नेम सिंह ने बताया की मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर मुख्यमंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. (दीपक लवाणियां की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं