VIDEO: सेना भर्ती रैली शुरू, पहले दिन डीडवाना के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

नागौर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सेना भर्ती रैली रविवार से शुरू हुई. उत्साह से लबरेज अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. पहले दिन डीडवाना एवं बाहरी अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. सेना के अधिकारियों ने बताया कि डीडवाना तहसील के 4413 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिनमें से अधिकतर युवाओं ने दौड़ लगाई. इससे पहले अभ्यर्थियों को तड़के दो बजे से स्टेडियम में प्रवेश दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों के आवदेनों की जांच व अभ्यर्थियों की जांच कर स्टेडियम में दौड़ के लिए के लिए प्रवेश दिया गया. सेना भर्ती को लेकर हुई दौड़ में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया. दौड के बाद अन्य शारिरिक जांच प्रक्रिया शुरू हुई. रैली के दौरान किसी तरह की परेशानी नही हो इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है. तीन दिन तक चलने वाली इस रैली में हजारों युवाओं ने पंजीकरण कराया हुआ है. रैली के दौरान प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध किए गए हैं. (महेंद्र बिश्नोई की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं