चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने ब्लड बैंक के नए स्टोरेज का उद्घाटन
राज्य के सबसे बडे सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने ब्लड बैंक में नए स्टोरेज का उद्घाटन किया. अस्पताल के ब्लड बैंक में अब दो हजार यूनिट की जगह आठ हजार यूनिट स्टोरेज किया जा सकेगा. एचडीएफसी बैंक की ओर से साढ़े तेरह लाख रुपए की लागत से यह नया स्टोरेज तैयार किया गया है. इससे अब मरीजों को ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वॉक इन डीप फ्रीजर के उद्घाटन के मौके पर सराफ ने कहा कि सरकार मरीजों की सेवा विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अस्पताल में ब्लड के दलालों पर लगाम लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में अभय कमाण्ड सेंटर के माध्यम से पूरे अस्पताल को साठ से ज्यादा कैमरों के जरिए कवरेज में ले लिया है. इससे न सिर्फ सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि ब्लड के दलालों पर रोक लगाने में मदद भी मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं