राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से दौसा में लगा शिविर
कच्ची बस्ती, दूरदराज के इलाके जहां से लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे स्थानों पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से कैंप लगाए जाते हैं. दौसा शहर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से शुक्रवार को इसी तरह के नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया. शहर के आदर्श बालिका विद्या मंदिर में लगे इस कैंप में सैकड़ों मरीजों ने बीमारियों का इलाज कराया. इस चिकित्सा शिविर में अनेक रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की ओर से आयोजित इस कैंप का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीना ने उद्घाटन किया.
कोई टिप्पणी नहीं