बहादुरपुरा के राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

आबूरोड तहसील के बहादुरपुरा गांव के राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया हैं. विभिन्न मांगों और विद्यालय से मौजूदा स्टाफ को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण विद्यार्थियों के साथ धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत हैं कि बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अखबार तक पढ़ना नहीं आता है. अधिकांश स्टाफ बाहर से आना-जाना करते हैं. कई शिक्षक अपने ऊंचे रसूख के चलते स्कूल से नदारद रहते हैं या लेट आते हैं. ग्रामीणों का कहना हैं कि विद्यालय को हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत तो कर दिया लेकिन सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है. विद्यालय के कक्ष छोटे हैं. बारिश में टॉयलेट आदि का पानी विद्यालय के बरामदों पर बहता हैं.

कोई टिप्पणी नहीं