बूंदी शहर में दूषित पानी की आपूर्ति के विरोध में सड़क जाम

बूंदी शहर में जलदाय विभाग के उदासीन रवैये के कारण चित्तौड़ रोड स्थित कालोनियों के नलों में नालियों का दूषित पानी आ रहा है. इसके विरोध में बुधवार को सड़कों पर उतरे उंदालिया की डूंगरी निवासियों ने चित्तौड़ रोड को जाम कर विरोध जताया. इस दौरान कालोनी की महिलाओं और पुरुषों ने रोड जाम किया. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवा कर आवागमन बहाल करवाया. इस दौरान रोड जाम कर रहे आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि नलों में पिछले दो माह से नालियों का दूषित पानी आ रहा है. जिसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और उन्हें दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं